हमने पिछले टॉपिक में जाना इन डिजाइन के अंदर Eyedropper and Colour Picker Tool का इस्तेमाल किस प्रकार से करते हैं अब आज इस टॉपिक में हम जानेंगे Zoom and Pan Tool का बेहतर इस्तेमाल किस प्रकार से किया जा सकता है ।
यदि आप लोगों ने पिछले टॉपिक को मिस कर दिया हो तो आप नीचे दिए गए वीडियो लिंक में उस वीडियो को यहां पर भी देख सकते हैं और Eyedropper and Colour Picker Tool का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाता है इस को जान सकते हैं ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
अब नीचे दी गई वीडियो में जो कि हमारा आज का टॉपिक है Zoom and Pan Tool का इस्तेमाल किस प्रकाशित किया जाता है और हम शॉर्टकट की के द्वारा Zoom and Pan Tool को Effectivly किस प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं जानेंगे ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
दोस्तों यह वीडियो जिसमें मैंने Zoom and Pan Tool के बारे में बताया है आप जरूर देखें क्योंकि इसमें मैंने काफी बेहतर तरीके से आप लोगों को डॉक्यूमेंट के साथ उसकी स्क्रॉलिंग किस प्रकार से कर सकते हैं उसकी panning किस प्रकार से करता कर सकते हैं यह सब बताने की कोशिश की है ।
आपको यह वीडियो कैसी लगी मुझे कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं इसके अलावा आप मेरे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं जो कि नीचे दिया गया है और आप मेरे सभी वीडियोस को youtube पर भी एक्सेस कर सकते हैं उसका भी लिंक मैंने नीचे दे दिया है ।
YOUTUBE page https://www.youtube.com/channel/UCZQiS35nsYCsxDkhCqqeRaQ
Facebook Page: https://www.facebook.com/dtptips/?ref=bookmarks
इसके बाद नेक्स्ट टॉपिक में हम ट्रांसपेरेंसी इफेक्ट के बारे में बात करेंगे कि हम ट्रांसपेरेंसी को किस प्रकार से डॉक्यूमेंट में इस्तेमाल करते हैं