Adding Automatic Page Numbering in Indesign – Learn Indesign in Hindi…
इनडिजाइन में ऑटोमेटिक पेज नंबरिंग किस प्रकार से की जाती है चलिए आज हम इसके बारे में बात करते हैं । जैसा कि दोस्तों हम हम जानते हैं इन डिजाइन बुक पब्लिशिंग काम के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है । और इस में दिए जाने वाले फीचर बाकी सब इस सॉफ्टवेयर से काफी बेहतर है। इसी में एक कड़ी है Automatic Page Numbering । इस Feature के द्वारा आप पूरी किताब के अंदर चाहे वह कितने भी पेज की हो अपने आप Pagination Numbers add कर सकते हैं। आप इसको किस प्रकार से किया जाता है यह तरीका आप नीचे दी गई वीडियो में देख सकते हैं। इसमें मैंने मास्टर पेज के द्वारा पेज नंबर किस प्रकार से इंसर्ट किए जाते हैं इसके बारे में विस्तार से बात की है आप यह वीडियो देखिए, और समझने की ऑटोमेटिक केस नंबर इन डिजाइन के अंदर कितना best फीचर है ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
आपको यह वीडियो कैसी लगी यह मुझे कमेंट के माध्यम से जरूर बताइए और यदि दोस्तों आप लोग मास्टर पेज के बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप मेरे पिछले टॉपिक को भी देख सकते हैं। इस में मैंने इन डिजाइन के अंदर मास्टर पेज किस प्रकार से Create जाते हैं, उन्हें किस प्रकार से एडिट किया जाता है और मास्टर पेट में किस प्रकार से काम किया जाता है। इसके बारे में मैंने विस्तार से बताया था उस वीडियो कॉलिंग मैं नीचे एक बार फिर से दे रहा हूं आप यहां से भी मास्टर पेज किस प्रकार से create जाते हैं आप देख सकते हैं ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
इसके अलावा आप मेरे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं और youtube पर जा कर के आप मेरे सारे वीडियोस को भी एक्सेस कर सकते हैं जिसके लिए मैंने नीचे दे दिए हैं।
YOUTUBE page https://www.youtube.com/channel/UCZQiS35nsYCsxDkhCqqeRaQ
Facebook Page: https://www.facebook.com/dtptips/?ref=bookmark