What is Adobe Indesign? एडोब Indesign क्या है ?

What is Adobe Indesign? एडोबी Indesign क्या है?

अडोब इनडिजाइन डेक्सटॉप पब्लिशिंग फील्ड का एक बहुत ही महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके आप brouchure, magazines. books layouting, flyers or design for flex printing आदि बहुत ही आराम से बना सकते हैं। दोस्तों यदि आप ग्राफिक डिजाइन का काम सीखना चाहते हैं तो अडोब इनडिजाइन उसका एक बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट पार्ट है। अभी तक दोस्तों इनडिजाइन का प्रयोग केवल प्रिंट मीडिया या फिर किसी भी डॉक्यूमेंट का PDF बनाने के लिए प्रयोग किया जाता था लेकिन आजकल यह ऑनलाइन पब्लिशिंग का के लिए भी यूज किया जाता है। दोस्तों यहां पर इस साइट पर यानि डेस्कटॉप पब्लिशिंग टिप्स पर आप Indesign में किस प्रकार से काम करते हैं और इसके टूल्स के बारे में कि कौन सा टूल किस प्रकार से कम करता है एवं उसे हमें कहां कहां यूज़ करना चाहिए सब कुछ बहुत ही विस्तार से जानेंगे।


Complete list of all the Indesign CC tutorial till date… many more to come in the future:

Subscribe to Desktop Publishing Tips

 

Subscribe to Desktop Publishing Tips

 

इसके लिए दोस्तों आपको किसी भी इंस्टीट्यूट या फिर कोई प्रोफेशनल कोर्स करने की जरूरत नहीं है। बस इसके लिए आपको क्या चाहिए, कि आपके पास सिर्फ एक कंप्यूटर या फिर लैपटॉप कंप्यूटर हो और आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है। आप घर बैठे ही अडोब इनडिजाइन को बड़े ही आराम से सीख सकते हैं।

यहां इस साइट पर इन डिजाइन सीएस सीखते समय आप अपने खुद के टीचर होते हैं यह आप पर डिपेंड करता है कि आप इनडिजाइन के टूल्स कितनी जल्दी सीखते हैं।

Subscribe to Desktop Publishing Tips

 

System Requirements for Indesign CS6

दोस्तों यदि आपके सिस्टम में इनडिजाइन इंस्टॉल नहीं है तो आप इसको अपने सिस्टम में इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन दोस्तों आप यहां ध्यान रखें कि आपका जो सिस्टम है वह इस के लिए मिनिमम जो रिक्वायरमेंट्स हैं उसे पूरा करता हूं जो कि निम्न प्रकार से हैं ।

For Windows

  • Intel® Pentium® 4 or AMD Athlon® 64 processor
  • Microsoft® Windows® XP with Service Pack 3 or Windows 7
  • 1GB of RAM (with 2GB or more recommended)
  • 1.6GB of available hard-disk space for installation; although additional free space is required during installation. The software cannot be installed on removable flash storage devices
  • 1024 × 768 display (1280 × 800 recommended) with 16-bit video
  • Adobe® Flash® Player 10 software required to export SWF files
  • InDesign CS6 requires activation. Broadband Internet connection and registration are required for software activation

Mac OS

  • Multicore Intel processor
  • Mac OS X v10.6.8 or v10.7
  • 1GB of RAM (with 2GB or more recommended)
  • 2.6GB of available hard-disk space for installation; additional free space required during installation. The software cannot be installed on removable flash storage devices and cannot be installed on a hard drive volume that uses a case-sensitive file system.
  • 1024 × 768 display (1280 × 800 recommended) with 16-bit video card
  • DVD-ROM drive
  • Adobe Flash Player 10 software required to export SWF files
  • InDesign CS6 requires activation. Broadband Internet connection and registration are required for software activation

दोस्तों अगर आप का सिस्टम यह मिनिमम रिक्वायरमेंट्स मैच करता है तो आप अपने सिस्टम में अडोब इनडिजाइन इंस्टॉल कर सकते हैं आप अपने सिस्टम में अडोब इनडिजाइन सीरीज किस प्रकार से इंस्टॉल करेंगे इसका तरीका आप मेरे अगले पोस्ट में देख सकते हैं

Visited 6,488 times, 1 visit(s) today

Rakesh Bhardwaj

A professional Graphic Design, working in a multi-national company from past six years.

Learn More →

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.