Picker Tool or The Selection tool किसी भी सॉफ्टवेयर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण टूल होता है और यदि वह सॉफ्टवेयर ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए प्रयोग किया जाता है तो फिर इसकी इंपॉर्टेंट कई गुना बढ़ जाती है। इस प्रकार हम कह सकते हैं Picker Tool or the Selection Tool सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला Tool होता है । अब इस टूल को इनडिजाइन के अंदर हम किस प्रकार से बहुत ही इफेक्टिव ली तरीके से उपयोग कर सकते हैं इसका विवरण आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं। इस वीडियो में मैंने कोशिश की है कि आपको Picker Tool का प्रयोग किस प्रकार से और किन-किन ऑब्जेक्ट्स पर इसका इस्तेमाल किया जाता है उन सब के बारे में आपको विस्तार से समझा सकूं ।
इस टुटोरिअल में Selection tool का प्रयोग टेक्स्ट फ्रेम के ऊपर यार ऑब्जेक्ट्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर किस प्रकार से स्थानांतरित किया जाता है इसके बारे में आप अच्छी प्रकार से समझ सकते हैं ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
Subscribe to Desktop Publishing Tips
अब यह Tutorial तो आपको कैसा लगा मुझे अपने कमेंट सेक्शन के माध्यम से या फिर फोरम के माध्यम से भी बता सकते हैं । इसके अलावा दोस्तों आप मेरे इस चैनल को youtube पर भी देख सकते हैं जिसका लिंक मैंने नीचे दिया हुआ है । और इसके अलावा दोस्तों आप मेरे चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं और मेरे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ इसको शेयर भी कर सकते हैं ।
YOUTUBE page https://www.youtube.com/channel/UCZQiS35nsYCsxDkhCqqeRaQ
Facebook Page: https://www.facebook.com/dtptips/?ref=bookmarks