आज इस ट्यूटोरियल में हम बात करेंगे Indesign के अंदर हम किसी भी डॉक्यूमेंट को किस प्रकार से सेव करते हैं और उसके साथ ही सेव और सेव ए कॉपी कमांड क्या होती हैं नीचे दिए गए वीडियो में आप इसके बारे में डिटेल में जान सकते हैं ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
इनडिजाइन में Save, Save As, Save a Copy कमांड क्या होती है?
कर दिया किशोरीआज इस ट्यूटोरियल में हम बात करेंगे इंडिया के अंदर हम किसी भी डॉक्यूमेंट को किस प्रकार से सेव करते हैं और उसके साथ ही सेव और सेव ए कॉपी कमांड क्या होती हैं नीचे दिए गए वीडियो में आप इसके बारे में डिटेल में जान सकते हैं ।
सेव कमांड किसी भी सॉफ्टवेयर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट होता है आप चाहे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में काम कर रहे हैं या कोरेलड्रा इलस्ट्रेटर या फिर डिजाइन में, सभी सॉफ्टवेयर्स में एक से मिलने जरूर होता है। अब Indesign के अंदर हमसे मीनू का प्रयोग कहां कहां और किस प्रकार से करते हैं आज का टॉपिक यहीं है।
When we Use Save Command?
हम सब कमांड का प्रयोग करते हैं लेनी है जैसे दोस्तो हमने कोई डॉक्यूमेंट खोला हुआ है, उसे सेव करना चाहते हैं तो हम सेव command का प्रयोग करते हैं। ऐसा करने पर वह फाइल उसी रास्ते से हो जाती है जो हमने पहले से बनाई होती है। यदि हम किसी ने डॉक्यूमेंट पर काम कर रहे होते हैं तो इस सिचुएशन में हमें इनडिजाइन मैं फाइल सेव करने के लिए एक नया नाम देना होता है ।
इसकी शॉर्टकट कमांड्स है Ctrl+S । हम इसे फाइल मेनू में जाकर भी क्लिक कर सकते हैं File > Save.
What is Save As Command?
यदि हम चाहते हैं कि जो डॉक्यूमेंट हमें अभी खोल रखा है उसे किसी नए नाम पर सेव करना है तो उसके लिए हम Save As कमांड का यूज करते हैं । इसकी शॉर्टकट की है Ctrl + Shift+ S ।
हम इसे फाइल मेनू में जाकर भी क्लिक कर सकते हैं File> Save As।
Now What is Save a Copy Command?
दोस्तों हमने कोई एक फाइल खुली हुई है और हम क्या चाहते हैं हम इस फाइल को बिना बंद किए हुए या बिना Save किए हुए उसकी एक कॉपी और Save करना चाहते हैं और हम नहीं चाहते कि हम जो कॉपी सेव करें वह एक्टिव डॉक्यूमेंट बन जाए तो उसके लिए दोस्तों हम Save a Copy Command का प्रयोग का प्रयोग करते है।
हम इसे फाइल मेनू में जाकर के भी क्लिक कर सकते हैं इसके लिए आप क्लिक करें File> Save a Copy और इसकी शोर्टकट की है Alt+Ctrl+S ।
निचे दी हुई पिक्चर को देखिये