दोस्तों हिंदी हमारी मातृभाषा है लेकिन फिर भी कंप्यूटर पर हिंदी लिखना इतना आसान नहीं होता जितना हम आम बोलचाल में इसे बोलते हैं और किसी भी नए व्यक्ति के लिए जिसने कभी इंग्लिश में भी टाइपिंग ना की हो उसके लिए हिंदी में टाइपिंग करना जैसे चांद से तारे तोड़ने के बराबर है लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि आप माइक का प्रयोग करें और उसमें जो भी बोले वह अपने आप कंप्यूटर पर टाइप होता चला जाए| सुनने में कितना अच्छा लगता है ना| लेकिन दोस्तों यह वाकई में हो सकता है कैसे इसके लिए आप जो वीडियो में नीचे दे रखी है उसे देखें| उसे मैंने आपको एक बहुत ही आसान वेबसाइट के बारे में बताया है जिसमें यदि आप गूगल क्रोम यूज कर रहे हैं और आपके सिस्टम में माइक अटैच है तो आप जो भी बोलेंगे वह टाइप होता चला जाएगा और उसे आप कहीं भी यूज कर सकते हैं माइक्रोसॉफ्ट वर्ड हो या फिर ऑनलाइन या किसी को मेल लिखना चाहते हैं तो mail भी लिख सकते हैं|
आपको यह वीडियो कैसी लगी कमेंट के माध्यम से और अपने विचारों के माध्यम से मुझे जरूर बताएं|
Watch this video also if you are looking for a way of hindi typing….
Google Input Tools: Offline type in Hindi using Phonetic Keyboard Download