What is Adobe Illustrator and How to learn it?
एडोब इलस्ट्रेटर क्या है और यह किस काम आता है। दोस्तों यह पहला सवाल है जो किसी भी बिगेनर या जो अभी नया नया कंप्यूटर सीखने, या ग्राफिक डिजाइन का कोर्स करने जा रहा है पहला सवाल यही आता है। दोस्तों एडोब इलस्ट्रेटर एक वेक्टर बेस्ड प्रोग्राम है जो प्रिंट से लेकर के पोस्टर बनाने तक या फिर इलस्ट्रेशन बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
यहां पर मैं अपनी इस साइट डेस्कटॉप पब्लिशिंग टिप्स पर एडोब इलस्ट्रेटर के बारे में और इस पर प्रयोग किए जाने वाले सभी टूल्स के बारे में वीडियोस के माध्यम से और टूटोरियल्स के माध्यम से भी पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहा हूं। यहां पर दोस्तों आप लोग एक बात जान लें ग्राफिक डिजाइनिंग कोई किसी को दिखा नहीं सकता बल्कि यह आपके अपने ऊपर निर्भर करता है कि आप बताए गए टूल्स तो उसका प्रयोग किस प्रकार से करते हैं।
इसके दोस्त हैं बेहद जरूरी है कि आप पूरी तरह से प्रैक्टिस करें आप जितना अधिक प्रैक्टिस करेंगे उतना ही आपका हाथ ग्राफिक डिजाइनिंग के फील्ड में साफ होता जाएगा आप समझ पाएंगे की क्लाइंट की क्या जरूरते हैं। हालांकि दोस्तों मैंने जो टूटोरियल्स बनाए हैं वह windows आधारित है लेकिन यदि आप मैक पर भी काम कर रहे हैं तो भी इनके फंक्शन एक जैसे ही रहते हैं। इसलिए दोस्तों आप किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं कोई मायने नहीं रखता है बशर्ते आपको सॉफ्टवेयर की पूरी जानकारी हो।
मैं यहां नीचे जितने भी वीडियोस ऑटो क्लस्टर के बारे में बनाए हैं उनकी लिस्ट पब्लिश कर रहा हूं आप एक-एक करके सारे वीडियोस देख सकते हैं और अपने अनुभव भी हमसे शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद दोस्तों।
[add_posts category=”illustrator” img=”true”]