इनडिजाइन में Presets and bleed settings क्या होती है
हम अपने पिछले पोस्ट में डिजाइनिंग के अंदर नया डाक्यूमेंट किस प्रकार से क्रिएट करते हैं उसमें Number of pages कैसे सेट करते हैं, फेसिंग पेजेस क्या होते हैं और Page Size किस प्रकार सेट करते हैं। और आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे इन डिजाइन के अंदर Bleed Setting, Marging Settings और Slug क्या होते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं
Subscribe to Desktop Publishing Tips
Subscribe to Desktop Publishing Tips
Presets क्या होते हैं?
जब भी हम इन डिजाइन में एक नया डॉक्यूमेंट क्रिएट करते हैं पिया एक डिफ़ॉल्ट वैल्यू के साथ खुलता है जैसा की आप नीचे स्क्रीन में देख पा रहे हैं ।
जो वैल्यूज आप अभी इसमें देख रहे हैं वह सभी डिफ़ॉल्ट वैल्यू हैं और इसे कहते हैं प्रीसेट जो पहले से सेट की हुई हैं । अब हम क्या चाहते हैं कि यह वैल्यू जब भी हमने डॉक्यूमेंट क्रिएट करें जैसे कि मान लीजिए हमें फेसिंग पेज आप्शन यह अपने आप Enable ना रहे तो इसके लिए हम एक नया डॉक्यूमेंट प्रीसेट सेव करते हैं ।
नया डॉक्यूमेंट रिसेट सेव करने के लिए आप जो जो सेटिंग चेंज करना चाहते हैं उन सेटिंग्स को चेंज कर दीजिए और सेव प्रीसेट पर क्लिक कर दीजिए यह आपसे एक नया नाम पूछेगा प्रीसेट को सेव करने के लिए जैसा कि आप नीचे दिए गए स्क्रीन में देख सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को जरुर देखिए।
एक और तरीका जिससे आप नया डक्यूमेंट टिकट बना सकते हैं वह है choose File > Document Presets > Define.
जब नया डायलॉग बॉक्स आ जाए क्लिक करें न्यू ऐसा करने पर नया डॉक्युमेंट पिक्चर डालो बॉक्स आएगा जहां पर आप जरुरत के हिसाब से सेटिंग्स चेंज कर सकते हैं सेटिंग चेंज करने के बाद आप इस प्रीसेट को सेव कर दें एक बात पर सेट सब होने के बाद आप इसे न्यू डॉक्यूमेंट बॉक्स प्रीसेट क्रिकेट लिस्ट से एक्सेस कर सकते हैं ।
इनडिजाइन में ब्लीड क्या होती है और इसे किस प्रकार से ऐड करते हैं
इससे पहले की दोस्तों मैं आपको बताऊं डिलीट क्या होती है आप नीचे वाली इमेज देखिए इसमें आपको 3 लाइनें दिखाई दे रही होंगी जो पहली वाली लाइन है जो सबसे अंदर है वह है मार्जिन एरिया इस के बाहर है कटिंग एरिया ऑफिस के बाहर है ब्लीड एरिया।
यानि अगर आप के डिजाइन में बैकग्राउंड है या कोई आर्ट वर्क है जो पेपर के एंड तक जाएगा तो उस केस में हमें इमेज या बैकग्राउंड को एक एक्सटेंड करना पड़ता है यानी बढ़ाना पड़ता है कि जिससे कि जब डिजाइन पेंट करने के बाद उसकी कटिंग हो तो सफेद एरिया न दिखाई दे।
यदि आप पहले से जानते हैं कि आर्ट वर्क आपका डिजाइन के अंत तक जाएगा तो आप पहले से ही दिल को सेट कर सकते हैं। यह प्लीज कम से कम 3 mm की होनी चाहिए तरीका में आपको नीचे बता रहा हूं या फिर आप चाहें तो ऊपर दिए गए वीडियो के माध्यम से भी उसको अच्छी तरह समझ सकते हैं।
इनडिजाइन खोलें क्लिक करें
File > New Document
यहां पर मोर ऑप्शन पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज में दिया गया है यहां पर मोर ऑप्शन पर क्लिक करें और भी ऑप्शन में कम से कम इसको 3 mm कर दे।
ओके पर क्लिक करने के बाद जो नया डक्यूमेंट खुलेगा उस में आपको 3 mm की ब्लीड लगी हुई दिखाई देगी जैसा कि आपको नीचे इमेज में दिखाई देगी।
तो आपको आज की टिप कैसे लगी मुझे कमेंट सेक्शन में जरूर बताये बाकि आप जयादा डिटेल में जानने के लिए ऊपर दिए गए विडियो को देख सकते हैं।