Indesign in Hindi – How to Remove White Background in Transparency –
मांइनडिजाइन में ट्रांसपैरेंसी इफेक्ट का प्रयोग करके बैकग्राउंड को हम किस प्रकार से हटा सकते हैं आज के वीडियो में हम इसी टॉपिक के बारे में बात करेंगे लेकिन इससे पहले दोस्तों के में आगे बढ़ो मैं आपको बता दूं कि अपनी पिछली वीडियो में मैंने बताया कि आप Zoom और Pan Tool का इफेक्टिव ली इस्तेमाल किस प्रकार से कर सकते हैं । दोस्तों आप लोग सोचते होंगे कि कोई खास टिप नहीं होगी परंतु दोस्तों आप एक बार वीडियो देखिए और उसके बाद आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि वह जो टिप में आपको बता रहा हूं कितनी जरूरी है कि आप कितनी आसानी से किसी भी डॉक्यूमेंट को यदि आपने Indesign में खोला हुआ है तो उसे किस प्रकार से Pan कर सकते हैं और उसे Zoom किस प्रकार से कर सकते हैं। यदि आप लोगों ने मेरा पिछला टॉपिक नहीं देखा हो तो आप नीचे देंगे वीडियो को फिर से देख सकते हैं जिसमें मैंने उसका Link दोबारा ऐड कर दिया है ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
अब इसके बाद दोस्तों हम बात करते हैं ट्रांसपैरेंसी इफेक्ट के बारे में हालांकि दोस्तों ट्रांसपैरेंसी एफ्फेक्ट आप लोगों ने कई बार यूज़ किया होगा लेकिन आप ट्रांसपेरेंसी का प्रयोग करके यदि आप वाइट बैकग्राउंड पर या किसी कलर बैकग्राउंड पर काम कर रहे हैं तो उसे किस प्रकार से हटा सकते हैं। हालांकि यह सभी ऑब्जेक्ट पर काम नहीं करता है। परंतु आप कुछ इमेज पर इस इफ़ेक्ट को यूज कर सकते हैं। आप नीचे दी गई वीडियो में उस तरीके को देख सकते हैं कि आप ट्रांसपेरेंसी इफेक्ट का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक को देखिए और कमेंट सेक्शंस के माध्यम से मुझे बताएं कि आपको यह वीडियो कैसी लगी ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
इसके अलावा दोस्तों आप मेरे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं जिसका लिंक मैंने नीचे दे दिया है इसके अलावा आप ही मेरे youtube चैनल पर भी जा सकते हैं और वहां पर मैंने जितने भी वीडियो दे रखी हैं आप उन्हें देख सकते हैं।
YOUTUBE page https://www.youtube.com/channel/UCZQiS35nsYCsxDkhCqqeRaQ
Facebook Page: https://www.facebook.com/dtptips/?ref=bookmark