दोस्तों अब तक हम इन डिजाइन ट्यूटोरियल्स में बात कर चुके हैं हम लोग नया पेज किस प्रकार से बनाएं उसमें कौन सा फॉन्ट साइज रखें और हैदर इमेज चैप्टर टाइटल पैराग्राफ स्पेसिंग आदि यह सब क्या होते हैं यह सब कुछ हम अपने पिछले ट्यूटोरियल्स में बता चुके हैं यदि आप लोगों ने यह सब मिस कर दिया है तो आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से उन सभी टुटोरिअल स्कोर देख सकते हैं|
HOW TO CREATE A BOOK LAYOUT IN INDESIGN SET 1 – COMPLETE TUTORIAL IN HINDI
इसके अलावा भी हम लोग करैक्टर स्टाइल और पैराग्राफ स्टाइल किस प्रकार से बनाते हैं और उन्हें किस प्रकार से मॉडिफाई करते हैं यह भी हम अपने पिछले वीडियोस में देख चुके हैं इन सभी वीडियोस को भी दुख की पिछली वीडियोस का नेक्स्ट पार्ट है आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं|
HOW TO CREATE A BOOK LAYOUT IN INDESIGN SET 2 – COMPLETE TUTORIAL IN HINDI
दोस्तों अब हम बात करते हैं अपने अगले स्टेप की| Indesign के अंदर हम लोग ब्लैंक रेखाएं किस प्रकार से बनाते हैं और इसके अलावा इन डिजाइन के अंदर Anchored Objects क्या होते हैं के बारे में जानेंगे| और साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे कि इन डिजाइन के अंदर Eye Dropper Tool का प्रयोग करके टेक्स्ट की प्रॉपर्टी किस प्रकार से कॉपी की जाती हैं और उन्हें किसी भी shape या फिर टेक्स्ट के ऊपर किस प्रकार से अप्लाई किया जाता है|
08 Children Book Layout: How to create Fill in the blanks rules – Video in Hindi
09 Children Book Layout: How to use anchored objects in Indesign – Hindi Video
10 Children Book Layout (Indesign): Copy text shape properties using Eyedropper tool – Hindi Video
Friends, आपको ये वीडियोस कैसे लगी मुझे अपने कमेंट्स के माध्यम से जरूर बताये|