How to Create a Book Cover in CorelDraw – किताब का कवर कैसे डिजाईन करें

How to Create a Book Cover in CorelDraw – किताब का कवर कैसे डिजाईन करें

Subscribe to Desktop Publishing Tips

 

आज हम बात करेंगे कि हम CorelDraw के द्वारा एक बुक cover का निर्माण किस प्रकार से कर सकते हैं, जैसा कि आप लोग नीचे दी गई Screen में देख सकते हैं|

इसके लिए दोस्तों सबसे पहले तो हम लोग CorelDraw को ओपन करते हैं और एक नया डॉक्यूमेंट क्रिएट करते हैं और उस डॉक्यूमेंट का साइज रखते हैं 11X17 inch का| हमने इसे 11X17 का इसलिए रखा है क्योंकि इसके अंदर हम Front and Back Cover दोनों का एक साथ निर्माण करेंगे| अब जबकि आपने एक नया डॉक्यूमेंट क्रिएट कर लिया है तो अब हम सर्च करते हैं एक Ancient World Map जिसे हम लोग Cover के बैकग्राउंड के लिए प्रयोग करेंगे| इसके लिए आप google.com खोलिए और Image Section पर जाकर के सर्च करिए Ancient World Map और आपको जो भी इमेज सूट करती हैं आप उस image को यूज कर सकते हैं |

इसके बाद हम इस इमेज को CorelDraw में इम्पोर्ट कर लेते हैं और इसकी transparancy को 75% तक कम कर देते हैं|

इसके बाद एक rectangle बना करके उसमें हम Colour Fill कर देते हैं इसमें कलर भी हम अपने चॉइस का प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि मैंने यहां पर प्रयोग ब्राउन कलर| और इसकी ट्रांसपरेंसी को कर देते हैं मल्टिप्लाई मोड में जैसा कि आप नीचे दी गई Screen में देख पा रहे हैं|

ऐसा करने से जो हमने कदर फिल किया है और जो नीचे मैप रखा है वह दोनों आपस में मर्ज हो करके एक old paper की फीलिंग देंगे|

इसके बाद आप लोग एक Circle बना लीजिए और उसे 7 हिस्सों में डिवाइड कर लीजिए आप इसे डिवाइड किस प्रकार से कर सकते हैं इसको देखने के लिए आप ऊपर दी हुई वीडियो को देखकर के विस्तार से समझ सकते हैं| जब आप इसे डिवाइड कर लेंगे यह आपको नीचे दिए गए पिक्चर की तरह दिखाई देगा|

अब इस के बाद आप लोग कुछ पिक्चर जो कि आपको लगती है कि वह पुराने जमाने की हैं या हमारे हिस्ट्री से संबंधित हैं आप उन्हें नेट से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर लाइन से उन पिक्चर्स को मंगवा भी सकते हैं और उन्हें जो आपने 7 पार्ट्स में डिवाइड किया है Cirlce को उसने उन्हें Powerclip कर दीजिए| जैसा कि आप नीचे दी गई पिक्चर में देख पा रहे हैं|

इसके बाद हम लोग इस पर शक इफेक्ट अप्लाई कर देते हैं चलो इफेक्ट अप्लाई करने के बाद आप देखेंगे कि इसमें एक अलग ही charm बन जाएगा जैसा की आप निचे स्क्रीन में देख पा रहे हैं|

 

अब इसके बाद हम काम करते हैं इसके टाइटल पर और जो भी बुक का टाइटल है हम उसे टाइप करते थे हैं और इसमें यूज़ करते हैं Bevel इफेक्ट जिससे किया आपको 3D कवर की फीलिंग देगा, आप इस इफ़ेक्ट को किस प्रकार से ही यूज करेंगे इस को भी देखने के लिए आपको ऊपर दी गई वीडियो को देखना पड़ेगा क्योंकि उस वीडियो में ही मैंने इसके बारे में विस्तार से बताए हैं कि आपको यह टूल कहां से मिलेगा और इसे किस प्रकार से यूज कर सकते हैं| इस effect के बाद आपको आपका टाइटल इस प्रकार से दिखाई देगा जैसा कि आप नीचे देख पा रहे हैं|

इसके बाद इसमें एक बाइलाइन ऐड कर दीजिए और इतना कुछ करने के बाद अब जो आपका कवर बन गया है वह नीचे दी गई स्क्रीन में दिखाया गया है|

अब इसके बाद बैक पेज पर About the book और About the author डाल दीजिए और इसके साथ ही बुक किस क्लास के लिए बना रहे हैं यह भी आप डाल दीजिए| जैसा की मैंने नीचे दी गई इसकी में डाल रखा है|

अब इतना कुछ करने के बाद कवच थोड़ा सा ब्लैंक लग रहा है इसके लिए मैंने इसमें एक Ancient ship और ek compass जिसे मैंने नेट से डाउनलोड किया है उसको फोटोशॉप में ट्रांसपरेंसी इफेक्ट देकर के यूज़ किया है| आप फोटोशॉप में ट्रांसपेरेंसी इफेक्ट किस प्रकार से दे सकते हैं इसको भी आप ऊपर दी गई वीडियो में विस्तार से देख सकते हैं और इसको भी मैंने cover में जो हमने कलरफुल किया है उस के जस्ट नीचे प्लेस कर दिया है सेंड टू बैक के ऑप्शन के द्वारा| अब जब आप इन दोनों को भी अपने कमरे में प्रेस कर देंगे तो आपको आपका खबर इस प्रकार से दिखाई देगा जैसा कि आप नीचे देख पा रहे हैं|

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा मुझे कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं और यदि आप इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप ऊपर दी गई वीडियो को जरुर देखें क्योंकि उसने बहुत से जानकारियां ऐसी हैं जो मैंने किस आर्टिकल में नहीं बताई हैं आप को उनके लिए ऊपर दी गई वीडियो को देखना पड़ेगा आप उसे देखे और उसके बाद चाहे तो आप मेरे चैनल पर भी जा सकते हैं और वहां पर जा कर के आप मेरी बाकी की वीडियो भी देख सकते हैं और मेरे चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं दोस्तों|

इसके बाद आप कोरेलड्रा में Cut Marks and Bleed किस प्रकार insert कर सकते हैं आप इसे निचे दी गई विडियो में देख सकते हैं…


 

 

Visited 2,807 times, 1 visit(s) today

Rakesh Bhardwaj

A professional Graphic Design, working in a multi-national company from past six years.

Learn More →

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.