अब Indesign में Eyedropper and Colour Picker Tool का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाता है । आज की पोस्ट में मैं इसी के बारे में बात करने जा रहा हूं दोस्तों इससे पहले कि मैं Colour Picker Tool and Eye Dropper के बारे में बात करूं मैं आपको याद दिला दूं कि पिछले पोस्ट में हमने बात की कि Indesign में Colour Palette क्या होती है और इसे किस प्रकार से इस्तेमाल करते हैं आज का टॉपिक जो है इसी का एक्सटेंशन है अब यदि आपने मेरी पिछली पोस्ट मिस कर दी हो आप नीचे दिए गए लिंक में इस वीडियो को दोबारा देख सकते हैं ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
अब बात करते हैं Eyedropper and Colour Picker Tool के बारे में, Indesign के अंदर यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण Tool है । इस Toolका प्रयोग करके हम किसी भी इमेज या किसी भी शेप में यदि कलर डाला गया है उस कलर को Choose कर सकते हैं और किसी नए Shape or Frame में उस कलर को अप्लाई किया जा सकता है अब इसका क्या तरीका है आप नीचे दी गई वीडियो में इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
आपको यह वीडियो कैसी लगी मुझे अपने कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं इसके अलावा आपले youtube पेज पर फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं और youtube पेज पर जा कर के आप मेरे जितनी वीडियो पोस्ट कर रखी हैं आप उनको देख भी सकते हैं।
YOUTUBE page https://www.youtube.com/channel/UCZQiS35nsYCsxDkhCqqeRaQ
Facebook Page: https://www.facebook.com/dtptips/?ref=bookmarks