इनडिजाइन में कॉपी और डुप्लिकेट कमांड का प्रयोग Step and Repeat कमांड क्या होती है आज का टॉपिक इन्हीं कमांड के बारे में है । हलाकि दोस्तों मैंने अपनी पिछली पोस्ट में कट कॉपी पेस्ट पेस्ट स्पेशल पेस्ट इन प्लेस अधिक कमांड के बारे में पहले ही डिस्कस कर चुका हूं लेकिन फिर भी आज की पोस्ट है कि कॉपी और डुप्लीकेट कमांड का इफेक्टिव लिए इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाता है। यह भी आप को जानना बहुत जरूरी है लेकिन यदि दोस्तों यदि किसी कारणवश आप लोगों ने मेरी पिछली पोस्ट मिस कर दी है तो भी आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा इस वीडियो को देख सकते हैं या फिर Previous पोस्ट पर भी जा सकते हैं। पिछली पोस्ट में मैंने रूलर और जीरो पॉइंट क्या होते हैं कट कॉपी और पेस्ट कमांड और पेस्ट कमांड को ट्रस्ट के साथ में किस प्रकार से प्रयोग किया जाता है इसके बारे में बताया था ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
अब दोस्तों आज की वीडियो में हम बात करते हैं कॉपी डुप्लीकेट और Step and Repeat रिपीट दोस्तों कॉपी कमांड जैसा कि हम सभी लोग लगभग जानते ही हैं किसी भी ऑब्जेक्ट को कॉपी करने के लिए और उसे किसी और सॉफ्टवेयर में या फिर उसे सॉफ्टवेयर की किसी नई विंडो में पेस्ट करने के लिए प्रयोग की जाती है । अब आप सोच रहे होंगे इसमें ऐसा नया क्या है लेकिन दोस्तों आप नीचे दी गई वीडियो को देखिए और जानिए कि इस में नया क्या है मैं जब भी Indesign पर काम करता हूं या किसी और सॉफ्टवेयर पर भी काम करता हूं तो कई बार क्या होता है कि हमें कोई ऑब्जेक्ट कॉपी करने के बाद किसी दूसरे ऑब्जेक्ट की भी कॉपी एक साथ चाहिए होती है ।अब यदि हम दोबारा कोई ऑब्जेक्ट कॉपी करेंगे तो पिछला जो ऑब्जेक्ट हम ने कॉपी किया है । वह खत्म हो जाता है और एक नया अपडेट कॉपी हो जाता है जिसे हम पेस्ट करते हैं। लेकिन डुप्लीकेट कमांड का प्रयोग करके हम बिना नया Object कॉपी किए दोनों ऑब्जेक्ट को एक साथ उनकी एक नई कॉपी बना सकते हैं। इसके लिए हम डुप्लीकेट कमांड का प्रयोग करते हैं। नीचे दी गई वीडियो में मैंने इसके बारे में पूरे विस्तार से बताने की कोशिश की है । इसके अलावा आप इस वीडियो में यह भी जानेंगे की एक साथ हम किसी भी एक ऑब्जेक्ट की कई सारी कॉपी किस प्रकार से बना सकते हैं और इसके लिए हम स्टेट एंड रिपीट कमांड का इफेक्टिवली इस्तेमाल किस प्रकार से कर सकते हैं । जो कि दोस्तों एक नई कमांड है। आज का जो वीडियो है वह इन्हीं दोनों का मांड के बारे में है तो दोस्तों नीचे दी गई वीडियो को देखिए और बताइए कि यह वीडियो आपको कैसी लगी ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
इसके अलावा दोस्तों आप मेरे youtube पर पर भी जा कर के मेरी बाकी वीडियोस को देख सकते हैं और मेरे चेहरे को सब sky भी कर सकते हैं इसके अलावा दोस्तों यदि आपको dtptips.com पर दी गई पोस्ट पसंद आ रही है तो मेरे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं दोनों के लिंक मैंने आपको नीचे दे दिए हैं।
YOUTUBE page https://www.youtube.com/channel/UCZQiS35nsYCsxDkhCqqeRaQ
Facebook Page: https://www.facebook.com/dtptips/?ref=bookmarks