CorelDraw मे Zoom tool का प्रयोग कैसे करते हैं
हलांकि के दोस्तों वैसे सभी सॉफ्टवेयर में चाहे वह ग्राफिक डिजाइनिंग के हो या फिर वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर हो सभी में Zoom tool का प्रयोग किया जाता है अब CoerlDraw में Zoom Tool का प्रयोग किस प्रकार से किया जाता है नीचे दी गई वीडियो में आज हम किसी के बारे में बात करेंगे आप नीचे दिए गए वीडियो को देखिए और जानिए कि आप कोरल ड्रा में Zoom Tool का किस प्रकार से प्रयोग कर सकते हैं और किसी भी Zoom Level को किस प्रकार से सेव कर सकते हैं ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
आपको यह वीडियो कैसी लगी यह भी मुझे Comment Section के माध्यम से जरूर बताएं या फिर आप फोरम के माध्यम से भी मुझे बता सकते हैं इसके अलावा आप मेरे यूट्यूब और फेसबुक पेज को भी लाइक और चेक कर सकते हैं ।
@Rakesh Bhardwaj CorelDraw में Zoom tool का उपयोग करने के लिए आप बस Zoom tool को टूलबार से चुनें और फिर क्लिक करके या ड्रैग करके उस हिस्से को ज़ूम कर सकते हैं। लेकिन ध्यान दें कि Ctrl या Alt कीज भी उपयोग में आती हैं, जैसे कि Ctrl दबाकर माउस व्हील से ज़ूम इन और आउट किया जा सकता है। काफी लोग सोचते हैं कि Zoom tool सिर्फ ड्रैग करके ज़ूम करने के लिए है, पर CorelDraw में इसके अलावा कीबोर्ड शॉर्टकट्स और माउस व्हील का इस्तेमाल भी बहुत सहायक होता है।