वैसे तो दोस्तों किसी भी सॉफ्टवेयर में फाइल सेव करने का एक ही तरीका होता है फाइल मेनू में जाएं और फाइल को सेव करते हैं या हम शॉर्टकट कमांड कंट्रोल + s इसका प्रयोग भी करते हैं । लेकिन दोस्तों इस डिजाइन में सेव के अलावा भी एक और कमांड होती है और वह है Save a Copy । अब यह save a copy कमांड क्या होती है नीचे दी गई वीडियो में मैंने इसी के बारे में बात करने की कोशिश की है और मेरी कोशिश यह है कि आपको यह save a copy कमांड पूरी तरह से समझ में आ जाए।
दोस्तों आपको यह वीडियो कैसी लगी और मैं अपनी इस कोशिश में कितना कामयाब हुआ । आप मुझे नीचे फोरम के माध्यम से जरुर बताएं । आप चाहे तो दोस्तों इस फोरम पर कोई नया टॉपिक भी क्रिएट कर सकते हैं या कोई और सवाल जो आपके जेहन में है आप मुझसे पूछ सकते हैं मैं उनके जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।
दोस्तों आप मेरे इस विडियो को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ताकि जो भी उपयोगी जानकारियां इस साइट पर है वह भी इन का लाभ उठा सकें ।आप मेरे इस साइट को facebook या youtube पर भी देख सकते हैं और शेयर कर सकते हैं।