How to use Picker Tool or Selection tool

Home Forums Indesign Tips How to use Picker Tool or Selection tool

Viewing 2 reply threads
  • Author
    Posts
    • #272
      Rakesh Bhardwaj
      Keymaster

      इनडिजाइन के अंदर Picker Tool or Selection Tool का प्रयोग कैसे करते हैं दोस्तों नीचे दी गई वीडियो में मैंने इसके बारे में विस्तार से बात की है Picker tool किसी भी ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर का सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला टूल होता है बिना इसके किसी भी डिजाइन का निर्माण करना लगभग असंभव है आप इसको इंडिया के अंदर किस प्रकार से प्रयोग कर सकते हैं आप नीचे दी गई वीडियो को देखे और इसके बारे में विस्तार से जानें

      और आपको दोस्तों यह वीडियो कैसी लगी यह भी मुझे कमेंट सेक्शन के माध्यम से जरुर बताएं और दोस्तों मेरी इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और यदि आपको लगता है कि मुझे इसमें कुछ और जानकारी भी ऐड करनी चाहिए थी तो भी आप मुझे कमेंट सेक्सन में बता सकते हैं इसके अलावा दोस्तों आप मेरे youtube चैनल को और फेसबुक पेज को भी नीचे दिए गए लिंक के द्वारा चेक कर सकते हैं

      YOUTUBE page https://www.youtube.com/channel/UCZQiS35nsYCsxDkhCqqeRaQ

      Facebook Page: https://www.facebook.com/dtptips/?ref=bookmarks

    • #26855
      KernelKnight
      Member

      मुझे लगता है कि इनडिजाइन में Picker Tool या Selection Tool का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको उस टूल को Toolbar से चुनना होगा। फिर आप ऑब्जेक्ट पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते हैं और ड्रैग करके मूव कर सकते हैं। शायद कुछ shortcuts भी होते हैं, जैसे कि Selection Tool के लिए V या Picker Tool के लिए… शायद I? मैं पूरी तरह से पक्का नहीं हूं, लेकिन वीडियो देखकर समझने की कोशिश कर रहा हूँ।

    • #27039
      Priya Das
      Participant

      मुझे लगता है कि Picker Tool का Use करने के लिए पहले Object को Select करना पड़ता है, फिर Tool से उस Object के Attribute या Color को दूसरी चीज़ पर Apply करना होता है। शायद Selection Tool से ही Object को Select करके Edit करते हैं, और Picker Tool से उसी Selection का Style कॉपी करते हैं। मैंने ऐसा कोई तरीका कभी Try किया था, लेकिन कभी-कभी InDesign में ये Tools थोड़े confuse कर देते हैं। क्या कोई बता सकता है कि ये दोनों टूल एक साथ Use हो सकते हैं या नहीं?

Viewing 2 reply threads
  • You must be logged in to reply to this topic.