Snipping Tool – Capture Desktop Screen when in Need;
डेक्सटॉप स्क्रीन को केप्चर करना Snipping Tool का प्रयोग करके दोस्तों कई बार हमें लैपटॉप या डेक्सटॉप की स्क्रीन को कॉपी करने की आवश्यकता पड़ती है । तो उसके लिए इसलिए Snipping Tool से बेहतर सॉफ्टवेयर कोई नहीं है। Snipping Tool windows का एक इनबिल्ड सॉफ्टवेयर है इसके लिए हमें कोई अलग से सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती है अब हम Snipping Tool का प्रयोग किस प्रकार से करते हैं इसके बारे में नीचे दिए गए वीडियो में विस्तार से देख सकते हैं।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
इस टूल का प्रयोग करके आप किसी भी सॉफ्टवेयर का स्नैपशॉट ले सकते हैं जो कि टूटोरियल्स के बनाने के लिए या फिर अन्य कामों के लिए भी प्रयोग किया जाता है ।
आपको यह वीडियो कैसी लगी यह मुझे फोरम के माध्यम से या फिर कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं इसके अलावा भी यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप उन्हें फोरम के माध्यम से मुझसे पूछ सकते हैं।