Skew and Transformation भी किसी भी ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट होता है क्योंकि बहुत सारे डिजाइंस या एलिमेंट्स ऐसे होते हैं जिन्हें हमें ट्रांसफार्म करना पड़ता है या डिसटॉर्ट करना पड़ता है। अब Indesign के अंदर Skew and Transformation कैसे की जाती है आज का टॉपिक किसी के ऊपर है आप नीचे दी गई वीडियो में Skew and Transformation के बारे में विस्तार से देख सकते हैं । यदि आपको कहीं पर कोई प्रॉब्लम आती है तो आप मुझे सीधे कमेंट कर सकते हैं और मैं आपको उसका तुरंत रिप्लाई दे दूंगा और दोस्तों आपको यह वीडियो कैसी लगी यह भी मुझे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और हो सके तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
आप मेरे facebook और youtube चैनल को भी देख सकते हैं अपने कमेंट्स वहां पर भी लिख कर बता सकते हैं इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
InDesign में Skew और Transformation टूल्स को एक्सेस करने के लिए, Object मेनू में जाएं और Transform ऑप्शन चुनें। यहाँ से आप Rotate, Skew, Scale जैसे टूल्स का उपयोग करके किसी भी एलिमेंट को आसानी से ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं। अगर आप Direct Selection Tool से किसी खास पॉइंट को मूव करना चाहते हैं, तो वो भी संभव है, जिससे डिज़ाइन में ज्यादा फ्रीडम मिलती है।