Blend tool CorelDraw का एक बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर है। इसका प्रयोग करके हम कोरल ड्रा के अंदर एक ऑब्जेक्ट को दूसरे ऑब्जेक्ट के साथ Merge करते हैं इस टूल का प्रयोग करके किसी भी प्रकार के दो ऑब्जेक्ट सर्किल के साथ रेक्टेंगल या फिर रेक्टेंगल के साथ polugon या फिर कोई भी टेक्स्ट इफेक्ट को Blend Tool के साथ मर्ज किया जा सकता है ।
आप नीचे दी गई वीडियो में Blend Tool का प्रयोग किस प्रकार से किया जाता है इस के बारे में विस्तार से जानेंगे ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
आपको यह वीडियो कैसी लगी यह मुझे कमेंट करने या फिर कर्म के द्वारा लोगिन करके अपने विचार मेरे साथ शेयर कर सकते हैं या यदि आपके कोई सवाल भी है जो आपके समझ में नहीं आए या फिर जो आप मुझसे पूछना चाहते हैं वह भी आप नया टॉपिक शुरु कर के या फिर कमेंट के माध्यम से मुझे बता सकते हैं मैं उनके सलूशन निकालने की पूरी की पूरी कोशिश करूँगा।
इसके अलावा आप मेरी इस साइट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं या फिर यूट्यूब और फेसबुक पर भी आप मेरे इस चैनल को देख सकते हैं।