Introduction to CorelDraw: जानिए CorelDraw के बारे में….
दोस्तों अगर आप यह टॉपिक पढ़ रहे हैं तो मैं समझ सकता हूं कि आप CorelDraw के बारे में थोड़ा बहुत तो जानते ही होंगे। कोरल ड्रॉ डेस्कटॉप पब्लिशिंग फील्ड का एक बहुत ही इंपॉर्टेंट सॉफ्टवेयर है । लगभग सभी इंस्टिट्यूट डेक्सटॉप पब्लिशिंग सिखाते हैं कोरल ड्रा जरूर सिखाते हैं। नीचे दी गई वीडियो में मैंने कोरल ड्रा के बारे में ब्रीफ में बताने की कोशिश की है। मैंने इस वीडियो में कोरेल ड्रा में प्रयोग किए जाने वाले टूल्स के बारे में, इसके डिजाइन इंटरफेस के बारे, इसमे हम कौन कौन से काम कर सकते हैं या किस तरह के डिजाईन बना सकते हैं इन सब के बारे में बात की है । ताकि जो लोग कोरल ड्रा सीखना चाहते हैं वह पहले इसके फीचर्स और इसमें किस तरीके से काम होता है उसके बारे में जान सकें ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
आपको मेरी यह वीडियो कैसी लगी आप मुझे कमेंट सेक्सन में जरूर बताएं और अगर हो सके तो मेरी वीडियो को youtube पर facebook पर शेयर करना भी ना भूलें