क्या आप इनडिजाइन के बारे में जानना चाहते हैं इनडिजाइन डेस्कटॉप पब्लिशिंग फील्ड का एक बहुत ही इंपॉर्टेंट सॉफ्टवेयर है । आजकल लगभग सभी पब्लिशर्स इनडिजाइन का प्रयोग अपनी किताबों को डिजाइन करने के लिए करते हैं । Book Lay-outing के लिए इससे बेहतर सॉफ्टवेयर कोई नहीं है यदि आप इसके बारे में और जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई वीडियो को देखें इसमें मैंने इंडियन में किस प्रकार से काम करते हैं इसका एक ब्रीफ डिस्क्रिप्शन दिया है।
आपको ये विडियो कैसे लगी मुझे अपने कमेंट के माध्यम से जरूर बताये । यदि आप को लगता है मुझे इसमें और जानकारी भी देनी चाहिए तू भी आप मुझे कमेंट के द्वारा बता सकते हैं मैं उसे अपनी साइट पर डालने की पूरी कोशिश करूंगा। और दोस्तों यदि आपको विडियो पसंद अति है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल न भूलें…
@Rakesh Bhardwaj इनडिजाइन में किताब के लेआउट के लिए सबसे जरूरी होता है मस्टर पेज का सही उपयोग करना। इससे आपका हर पेज एक जैसे लेआउट में रहता है और डिजाइन में consistency आती है। साथ ही, टेक्स्ट स्टाइल्स और पैराग्राफ स्टाइल्स को अच्छे से सेट करें ताकि बाद में कंटेंट एडिट करना आसान हो। अगर आप नवीनतम वर्जन यूज कर रहे हैं तो Creative Cloud के साथ क्लाउड सिंकिंग फीचर भी जरूर इस्तेमाल करें, इससे आपकी फाइल्स कहीं भी एक्सेस हो जाएंगी।