Powerclip CorelDraw का एक बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर है इसका प्रयोग करके coreldraw में बहुत सरे इफ़ेक्ट क्रिएट किये जा सकते है. अब यदि आप भी coreldraw में Powerclip का प्रयोग कैसे करते है जानना चाहते है तो नीचे दी गई विडियो को देखे इसमें मैंने बहुत ही सरल भासा में Powerclip का प्रयोग समझाने की कोशिस की है यदि फिर भी आपको लगता है की मुझसे कही कुछ छुट गया है य फिर कुछ ऐसा है जो आपकी समझ में नहीं आया है तो मुझे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये…
@Rakesh Bhardwaj Powerclip feature जरूर उपयोगी है, लेकिन मैंने CorelDraw में इसे यूज़ करते वक्त कई बार ऑब्जेक्ट अंदर सही से फिट नहीं हो पाता। खासकर जब अलग-अलग वर्जन में काम कर रहा हूँ, तो कभी-कभी Powerclip कंटेंट दिखाई ही नहीं देता। मुझे लगता है कि यह वर्जन के कम्पैटिबिलिटी इशू हो सकता है, लेकिन इसका कोई सीधा समाधान नहीं मिला अभी तक।