How to change the default font style in CorelDraw…
किसी भी सॉफ्टवेयर के कुछ अपनी डिफॉल्ट सेटिंग होती है जो जब भी हम उस सॉफ्टवेयर को स्टार्ट करते हैं तो वह अपने आप ओन हो जाती हैं । ऐसे ही एक सेटिंग कोरल ड्रा के अंदर Font Display की होती है । बाय डिफ़ॉल्ट करो किसी भी फोंट को किस तरीके से वह फोंट लिखा होता है ।उसी फोंट स्टाइल में उसका प्रयोग दिखाता है । अब हम इस डिफॉल्ट फॉन्ट स्टाइल को किस प्रकार से चेंज कर सकते हैं नीचे दी गई वीडियो में आप इस तरीके के बारे में जानेंगे नीचे दी गई वीडियो में ऑफ फोंट को बजाय इसके की वह फोंट स्टाइल के साथ नाम को शो करें आप फोन दिखाने के तरीके को चेंज कर सकते हैं । इसमें वह आपको फोंट स्टाइल के बजाए फोंट के नाम के साथ डिस्प्ले करेगा आप इस वीडियो को देखिए और मेरा दावा है कि आपको यह तरीका बहुत पसंद आएगा ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
आप अपने कमेंट या अपने विचार मुझे नीचे कमेंट शिक्षण के द्वारा या फिर फोरम के द्वारा शेयर कर सकते हैं इसके अलावा आप बाकी मेरी वीडियो स्कोर youtube पर भी देख सकते हैं।
YOUTUBE page https://www.youtube.com/channel/UCZQiS35nsYCsxDkhCqqeRaQ