कोरल ड्रा में नया डॉक्यूमेंट किस प्रकार से बनाते हैं और उन्हें के किस प्रकार से सेव किया जाता है। नीचे दी गई वीडियो में आप इसके बारे में डिटेल में जान सकते हैं ।यदि आप कोरल ड्रा कुछ सीखना चाहते हैं तो आपको शुरूआत यहीं से करनी चाहिए इस वीडियो में आप कोरल ड्रा के शुरुआती टिप्स जान सकते हैं ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
आपको यह वीडियो कैसी लगी आप मुझे कमेंट या फिर फोरम के माध्यम से जो बताएं । यदि आपको लगता है इसमें कुछ चीजें छूट गई छूट गई हैं तो भी आप मुझे कमेंट के द्वारा बता सकते हैं और दोस्तों आप इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
@Rakesh Bhardwaj मुझे लगता है कि नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए आपको पहले कोरल ड्रा खोलना होगा, फिर “File” में जाकर “New” ऑप्शन चुनना होगा। सेव करने के लिए शायद “File” में “Save As” या “Export” का विकल्प होता है, जिसमें आप फाइल का नाम और फॉर्मेट चुनकर सेव कर सकते हैं। लेकिन मैं पूरी तरह से पक्का नहीं हूँ, यह मेरा अनुमान है।
@Rakesh Bhardwaj वीडियो देखकर मैंने कोरल ड्रा में नया डॉक्यूमेंट बनाया और इसे सेव भी किया। जब फाइल को सेव करते वक्त “Save As” में जाकर फॉर्मेट सही चुना तो सही से सेव हो गया। ध्यान रहे कि फाइल का एक्सटेंशन .cdr ही रखें, अन्यथा खुलने में दिक्कत हो सकती है।