आजकल लगभग सभी सॉफ्टवेयर में ऑटोमेटिक अपडेट्स का एक फीचर होता है यानी जब भी वह सॉफ्टवेयर इंटरनेट से कनेक्ट होगा तो लेटेस्ट वर्जन कि सर्च अपने आप शुरु कर देगा और यदि उस सॉफ्टवेयर का कोई अपडेट मौजूद होगा तो वह या तो अपने आप डाउनलोड शुरू हो जाएगा या आप से उसकी कन्फर्मेशन मांगेगा । Coreldraw भी इस तरह का फीचर प्रयोग करता है। अब आप अगर चाहते हैं कि ऑटोमेटिक अपडेट कोरल ड्रॉ में बंद करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई वीडियो को देखिए और जाने की इसे किस प्रकार बंद कर सकते हैं ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
यदि आपके कुछ और क्वेश्चन भी हैं तो भी आप कमेंट में फोरम के माध्यम से मुझे बता सकते हैं मैं उनके सलूशन निकालने की पूरी कोशिश करूंगा और आप मेरे से चैनल को youtube पर भी देख सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।