Hindi Video – How to Change Default Object and Text Properties in CorelDraw
कोरेल ड्रा के अंदर डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स को चेंज करना, दोस्तों किसी भी सॉफ्टवेयर के अंदर उसकी अपनी कुछ डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स होती हैं जिसे कि हम जब भी कोई नया डॉक्यूमेंट क्रिएट करते हैं तो उसका पेज साइज मार्जिन या डीपीआई आदि सब कुछ पहले से सेट किया गया रहता है । इसी तरह से कोरेल ड्रा के अंदर भी यह सेटिंग सेव की हुई है आप नीचे दी गई वीडियो में कोरल ड्रा की इन प्रॉपर्टीज को किस प्रकार चेंज कर सकते हैं इसके बारे में जानेंगे ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
दोस्तों आपको यह वीडियो कैसी लगी मुझे कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए या फिर आप का अपना कोई प्रश्न है जो आप जानना चाहते हैं । वह भी आप मुझे कमेंट शिक्षण के माध्यम से बता सकते हैं आप मेरी इस वीडियो को और इस साइट को अपने दोस्तों के साथ facebook पर google पर भी शेयर कर सकते हैं।