Align Shapes and Objects in CorelDraw – Learn CorelDraw in Hindi

Home Forums CorelDraw Tips and Tricks in Hindi Align Shapes and Objects in CorelDraw – Learn CorelDraw in Hindi

Viewing 0 reply threads
  • Author
    Posts
    • #367
      Rakesh Bhardwaj
      Keymaster

      Align Shapes and Objects in CorelDraw – Learn CorelDraw in Hindi

      हेलो दोस्तों आपको डेस्कटॉप पब्लिशिंग टिप्स पर दिए गए वीडियो ट्यूटोरियल कैसे लग रहे हैं आशा करता हूं कि आप लोग इन्हें पूरी तरह से एंजॉय कर रहे होंगे । अब दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं कि हम कोरल ड्रा के अंदर Align and Distribute कमांड का किस प्रकार प्रयोग करते हैं । इस वीडियो में हम बहुत ही सिंपल तरीके से जानेंगे कि कोरल ड्रा के अंदर कि किसी भी दो या दो से अधिक अध्यक्ष को हम Top Align, Bottom align, Cener Right or left align किस प्रकार से कर सकते हैं और इनकी शॉर्टकट कमांड्स क्या है ।

      कोरल ड्रा के अंदर Align and Distribute का प्रयोग काफी ज्यादा किया जाता है क्योंकि किसी भी डिजाइन को बनाते समय हमें उसमें प्रयोग किए हुए Shapes और Object को एक दूसरे के साथ Align करना पड़ता है ताकि हमारा डिजाइन सुंदर दिखाई दे और उस में प्रयोग किए हुए Shapes और Object बिखरे हुए ना दिखाई दें ।

      आप इस नीचे दिए गए ट्यूटोरियल को देखें और Align and Distribute कमांड के बारे में विस्तार से जाने ।

      Subscribe to Desktop Publishing Tips

      आपको यह वीडियो कैसी लगी यह भी मुझे कमेंट शिक्षण के माध्यम से या फिर फोरम के माध्यम से भी बता सकते हैं और इनके अलावा यदि आपके मन में कोई सवाल है जिनकी आप आशा रखते हैं कि उनके सलूशन मिले तो उन्हें भी आप कमेंट के माध्यम से मुझे बता सकते हैं। इसके अलावा दोस्तों आप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा मेरे फेसबुक पेज और youtube पर पर भी जा सकते हैं और वहां पर पोस्ट की गई मेरी सारी वीडियोस को देख सकते हैं।
      YOUTUBE page https://www.youtube.com/channel/UCZQiS35nsYCsxDkhCqqeRaQ

      Facebook Page: https://www.facebook.com/dtptips/?ref=bookmarks

Viewing 0 reply threads
  • You must be logged in to reply to this topic.