Create Bootable Windows Pen Drive- पेन ड्राइव से विंडोज कैसे इनस्टॉल करें?

Windows को पेन ड्राइव से कैसे Install करें| दोस्तों यदि आप लोग किसी ऐसे सिंपल तरीके की तलाश में है जिसका प्रयोग करके आप पेन ड्राइव को विंडोज बूटेबल डिस्क में कन्वर्ट कर सके तो आज के टिप में मैं आपको एक ऐसे ही सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जिसका प्रयोग करके आप किसी भी Windows ISO image को बूटेबल पेन ड्राइव में कन्वर्ट कर सकते हैं| यह एक बहुत ही छोटा सा सॉफ्टवेयर है और इस को इंस्टॉल करने की जरूरत भी नहीं होती आपने केवल नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करना है और उसके बाद इस पर राइट क्लिक करके Run As administrator करना है जैसा कि आप नीचे दी गई स्क्रीन में देख पा रहे हैं|

जैसे ही आप इसे रन करेंगे आपके सामने एक स्क्रीन खुल जाएगी जोकि नीचे दी गई पिक्चर की तरह होगा|

यदि आप लोग विस्तार से इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप लोग नीचे दी गई वीडियो को भी देख सकते हैं इसमें मैंने हर स्टेप बहुत ही सिंपल तरीके से समझाया है|

इससे पहले कि दोस्तों हम आगे बढ़ें मैं आपको एक बात यहां बता दो यदि आप चाहते हैं कि आप विंडोज बूटेबल डिस्क बना पाए तो इसके लिए आपके पास जो भी Windows डिस्क है वह एक *.ISO फॉर्मेट में होनी चाहिए क्योंकि इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके आप सिर्फ उन्हीं फाइलों को या windows setup programs को पेन ड्राइव में कन्वर्ट कर सकते हैं जिनका एक्सटेंशन *.iso होता है| जैसा कि आप नीचे देख पा रहे हैं कि जो फाइल में प्रयोग करूंगा Windows Bootable Disk बनाने के लिए उसका एक्सटेंशन है .iso| इस एक सिंगल फाइल के अंदर पूरा Windows सेटअप जो है वह जीप फॉर्मेट में सेव रहता है जिसे कि बाद में WintoBootic प्रोग्राम पेन ड्राइव के अंदर कॉपी कर देता है|

अब इसके बाद आप WintoBootic प्रोग्राम को खोलिए और इसमें आप देखेंगे कि आप की पेन ड्राइव अगर आपने सिस्टम से कनेक्ट की हुई है तो वह ड्राइवर आपको शो करेगा जैसा कि आप नीचे दी गई स्क्रीन में देख पा रहे हैं इसके बाद आप लोग यही चाहते हैं कि पेन ड्राइव को फॉर्मेट कर दें तो आप लोग Quick Format पर क्लिक कर दे नहीं तो आप बिना फॉर्मेट किए भी पेन ड्राइव को विंडोज बूटेबल बना सकते हैं| यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है| अब इसके बाद Drop Source or Click का प्रयोग करके Windows की जो ISO फाइल है आप उसे सलेक्ट करें और DO It पर क्लिक कर दें| जैसे ही आप डू इट पर क्लिक करेंगे यह आपसे कन्फर्मेशन मांगेगा यह क्या आप तैयार हैं आप ओके पर क्लिक कर दे जैसा कि आप नीचे दी गई स्क्रीन में देख पा रहे हैं|

इसके बाद यदि आपने Quick Format को सेलेक्ट किया हुआ है तो यह आपसे फॉर्मेट करने की भी परमिशन मांगेगा आप उसको भी ओके पर क्लिक कर दीजिए और जैसे ही आप ओके पर क्लिक करेंगे आपका विंडोज बूटेबल पेन ड्राइव बनने का फॉर्मेशन शुरू हो जाएगा और यह आपको आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार से दिखाई देगा|

इसके बाद थोड़ी ही देर में यह प्रोसेस पूरी हो जाएगी और आप इस पेन ड्राइव का प्रयोग किसी भी सिस्टम में चाहे उस में CD ya DVD Drive हो या ना हो आप विंडोज इनस्टॉल कर सकते हैं और यह प्रोसेस काफी फास्ट भी होती है| यदि आप बूटेबल डिस्क बनने के बाद पेन ड्राइव को ओपन करेंगे तो आपको उसमें निम्न प्रकाशित फाइलें दिखाई देती हैं|

इसको डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और यह फाइल ZIP फॉर्मेट में है आपको पहले इसे Win Zip या Win Rar का प्रयोग करके एक्सट्रेक्ट करना पड़ेगा|

Download WINtoBootic

यदि आप लोग मुझसे कुछ पूछना या फिर कोई और परेशानी शेयर करना चाहते हैं तो अप लोग मुझे इस नंबर पर whatsapp भी कर सकते हैं:
8178730098
अब आप किस पेन ड्राइव का प्रयोग करके अपने सिस्टम में Windows किस प्रकार से इंस्टॉल कर सकते हैं यह मैं आपको अपनी आने वाली पोस्ट में बताऊंगा |

Visited 1,104 times, 1 visit(s) today

Rakesh Bhardwaj

A professional Graphic Design, working in a multi-national company from past six years.

Learn More →

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.