Content Placer Tool क्या होता है और इसको Indesign में किस प्रकार से प्रयोग करते हैं आज का टॉपिक इसी के बारे में है इससे पहले कि दोस्तों मैं Content Placer Tool के बारे में बताऊं । मैं आपको याद दिला दूं कि मैंने पिछले पोस्ट में कॉपी एंड डुप्लीकेट के बारे में बात किया था जोकि एक काफी अच्छा तरीका है बिना अपना कॉपी कंटेंट खोए हुए आप किसी दूसरेकंटेंट की डुप्लीकेट कॉपी क्रिएट कर सकते हैं यदि दोस्तों आपने वह टॉपिक मिस कर दिया हो तो आप नीचे दी गई वीडियो में उस टॉपिक को दोबारा देख सकते हैं ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
अब दोस्तों हम बात करते हैं Content Placer Tool के बारे में दोस्तों Content Placer Tool Indesign का एक नया और एडवांस्ड फीचर है जिसका प्रयोग करके आप किसी भी ऑब्जेक्ट्स की कई सारी कॉपी जब और जहां भी आप चाहते हैं प्रयोग कर सकते हैं । इसमें सिर्फ उस Object को हमें Content Placer Tool विंडो में इंसर्ट करना होता है और उसके बाद हम जब भी चाहे उस Object को इस्तेमाल कर सकते हैं । Content Placer Tool का इस्तेमाल आप किसी भी Shape या फिर Header Footer या किसी भी पिक्चर या फिर कुछ भी जो भी आप Indesign मैं इस्तेमाल करते हैं के साथ प्रयोग कर सकते हैं । Content Placer Tool को विस्तार से समझने के लिए आप नीचे दी गई वीडियो को देख सकते हैं इस में मैंने Content Placer Tool के इस्तेमाल को बहुत ही विस्तार से दर्शाया है ।
Subscribe to Desktop Publishing Tips
आपको यह वीडियो कैसी लगी यह भी मुझे अपने कमेंट के माध्यम से बताने का जरूर कष्ट करें इसके अलावा आप मेरे youtube चैनल पर भी जा सकते हैं । जहां पर आप मेरी सारी वीडियोस को एक साथ एक्सेस कर सकते हैं और मैं चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं । इसके अलावा यदि आपको इस साइट पर दी गई टिप्स पसंद आ रही है तो मेरे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ।
YOUTUBE page https://www.youtube.com/channel/UCZQiS35nsYCsxDkhCqqeRaQ
Facebook Page: https://www.facebook.com/dtptips/?ref=bookmarks
इसके बाद दोस्तों मैं आपको अगले टॉपिक में बताऊंगा कि इनडिजाइन के अंदर Colour Palletes और Swatches क्या होते हैं ।