दोस्तों ओपन कमांड के बारे में तो हम सब जानते ही हैं कि किसी भी सॉफ्टवेयर में जब भी कोई काम शुरू करना होता है तो हम फाइल ओपन कमांड के माध्यम से खोलते हैं लेकिन दोस्तों इस Indesign के अन्दर ओपन के अलावा एक कमांड और होती है और वो है Open As नीचे दी गई वीडियो में मैंने इसे कमांड के बारे में बात की है
आपको यह वीडियो कैसी लगी मुझे आप कमेंट के माध्यम से जरूर बताइए और यदि आपको कोई कुछ क्वेश्चन भी है तो भी आप मुझे कमेंट के द्वारा बता सकते हैं या आप अपना एक नया टॉपिक भी शुरू कर सकते हैं
दोस्तों आप मेरे इस विडियो को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ताकि जो भी उपयोगी जानकारियां इस साइट पर है वह भी इन का लाभ उठा सकें ।आप मेरे इस साइट को facebook या youtube पर भी देख सकते हैं और शेयर कर सकते हैं।
Indesign में Open कमांड से फाइल खोलते वक्त अगर कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप कोशिश करें कि पहले फाइल का कॉर्प्रपैथ चेक करें, कहीं वो बहुत लंबा तो नहीं है या फिर फाइल नाम में स्पेशल कैरेक्टर्स तो नहीं हैं। मैंने ऐसा किया तो मेरी फाइल बिना किसी परेशानी के ओपन हो गई। कभी-कभी Permissions भी चेक करना चाहिए यदि फाइल नेटवर्क ड्राइव पर हो।
@Rakesh Bhardwaj Indesign में Open कमांड के साथ मुझे भी थोड़ी दिक्कत आ रही थी, लेकिन जब मैंने Preferences में जाकर File Handling सेटिंग्स चेक की और “Open Documents as Tabs” को इनेबल किया, तो फाइल खुले बिना नया टैब बनना बंद हो गया। इसके बाद फाइल सही से खुलने लगी। आप भी इस सेटिंग को देखिए, हो सकता है आपकी समस्या भी सॉल्व हो जाए।