किसी भी लैपटॉप या लैपटॉप PC से फाइल्स या फोल्डर किस प्रकार से शेयर करते हैं यदि वह समान वाईफाई या फिर LAN से कनेक्टेड हो| इसके लिए सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या डेक्सटॉप को इंटरनेट से कनेक्ट कर दें इसके बाद नेटवर्क आइकन पर जाकर के राइट क्लिक करें और Open Network and Sharing Settings पर क्लिक करें जैसा की नीचे स्क्रीन में दिया गया है|
जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने नीचे दिए गए इस प्रकार के एक विंडो खुल जाएगी आपने क्लिक करना है Change Advanced Sharing Settings|
जैसे ही आप ऊपर बताए गए बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक और नई स्क्रीन खुल जाएगी जो कि नीचे दिए गए प्रकार की होगी अब आप इसमें एक-एक करके सभी ऑप्शन को नीचे दी गई picture के अनुसार टिक कर लें ऐसा करने के बाद अब आप अपने नेटवर्क पर किसी भी फाइल या फोल्डर को शेयर करने के लिए तैयार हैं|
अब आप सेव चेंजेस पर क्लिक कर दें|
अब आप जिस भी फोल्डर को नेटवर्क पर शेयर करना चाहते हैं उस पर राइट क्लिक करें और उसके बाद जो मीनू आपको दिखाई देता है उसके अंदर Share With पर जाकर के Specific People पर क्लिक कर दें, जैसा की नीचे दी गई स्क्रीन में दिखाया गया है|
अब आप डाउन Arrow पर क्लिक करके Everyone पर क्लिक करें और उसे ऐड कर दें| ऐसा करने के बाद आप देखेंगे कि एक नया यूजर Everyone लिस्ट में ऐड हो गया है अब इसके राइट साइड में एक और छोटी सी एरो दी गई है आप उस पर क्लिक करके Read/Write मीनू पर क्लिक कर दें और इसके बाद शेयर बटन पर क्लिक कर दें ऐसा करने के बाद आपका यह फोल्डर नेटवर्क पर एक्सेस करने के लिए तैयार हैं अब आप इस फोल्डर को या फिर इसके अंदर रखी गई फाइलों को अपने किसी भी लैपटॉप या डेस्कटॉप पीसी से यदि वसीम वाईफाई या फिर लैंड कनेक्शन से कनेक्टेड है तो एक्सेस कर सकते हैं|
आप इन सारे स्टेप को नीचे दी गई वीडियो के माध्यम से भी देख सकते हैं आपको यह TIP कैसी लगी मुझे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं इसके अलावा यदि आप कुछ और चाहते हैं तो भी आप मुझे कमेंट के माध्यम से या फिर फोरम के माध्यम से अपने विचार यह सुझाव मुझसे शेयर कर सकते हैं|