CorelDraw सीखूँ तो कैसे? इससे फायदा क्या होगा?

Coreldraw Banner

क्या है Graphic Designing? How To Learn CorelDraw?

दोस्तों आज की तारिख में Graphic Designing एक ऐसे क्षेत्र है जहाँ हर कोई काम कर सकता है चाहे वह गृहणी हो, स्टूडेंट हो, टाइपिस्ट हो, रिटायर्ड व्यक्ति हो, और यदि एक बार उसका हाथ इस फील्ड में सेट हो जाये तो फिर वो पीछे मुड़ कर नहीं देखता! But the question is How to Learn CorelDraw in Hindi?

वैसे तो दोस्तों ग्राफ़िक डिजाइनिंग जॉब के लिए बहुत सरे सोफ्टवेर प्रयोग किये जाते है परन्तु हमारे यहाँ भारत में जो सॉफ्टवेर सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है वो है CorelDraw। 

Complete List of CorelDraw Tutorials – Very easy to undersand

[wpgpyt_gallery id=”3549″]

ऐसा इसलिए भी दोस्तों क्यूंकि एक तो ये सीखने में बहुत ही असान है दूसरा इसको सिखाने वाले इंस्टिट्यूट जो की हर गली मोहल्ले तक फैले हुए हैं ।

दोस्तों आप CorelDraw Software अगर सीख लेते हैं जो की मैं समझाता हूँ बहुत ही असान है फिर आप शादी कार्ड, विजिटिंग कार्ड, लैटर पैड, होर्डिंग, बैनर, पैकेजिंग, प्रोजेक्ट्स, पोस्टर, हैंडबिल, एडवरटाइजिंग, Brochure, Flyer, Catalog, Book Cover , ये सब कुछ बहुत आसानी से Coreldraw का प्रयोग करके बना सकते है।

अब दोस्तों इसको सीखे कैसे?

तो दोस्तों ये भी बहुत असान है इसके लिए ना तो आपको कोई भारी भरकम फीस देनी है न ही घर से बहार जाना है । बस घर में बैठ कर इस साईट पर बताये गए विडियो टुटोरिअल देखें और घर पर ही अपने कंप्यूटर पर यहाँ पर बताये गए टूल्स की प्रैक्टिस करें।

दोस्तों ये आपकी प्रैक्टिस ही होगी जो आपको परफेक्ट बनाएगी …. ये जान लें – सीखना आपने है – -अब आप छोटे बच्चे नहीं है की – टीचर आपके सिर पर खड़ा हो – तभी आप पढ़ेंगे अब आप जो भी टिप्स एंड ट्रिक्स इन विडियो के द्वारा जानेंगे – वो आपकी तरक्की के लिए है।

एक बात और दोस्तों मेरी साईट का नाम  जरुर डीटीपी टिप्स है पर मैं आपको डीटीपी  ऑपरेटर नहीं बना रहा हूँ जिसमे बिल बुक, बायोडाटा या टाइपिंग का ही काम होता हैं और बमुश्किल सिर्फ 5 हजार से 7 हजार तक वेतन मिल पाता है।

यहाँ मैं बात कर रहा हूँ एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने की जिसमे आप सीखेंगे कलर विजिटिंग कार्ड, कलर पैड, होर्डिंग बैनर, पम्प्लेट, हैंडबिल, कैलेंडर, brochure इत्यादि, जिसके बाद आप कमा सकेंगे 12 से 25 हजार रूपये तक महीने या फिर चाहे तो अपना काम भी डाल सकते हैं जिससे आप, अपनी मार्किट में, अपनी खास पहचान बना सकते हैं और ज्यादा तरक्की कर सकतें हैं।

Click here to get Complete List

Visit DTPTIPS Youtube Channel:

(Visited 5,426 times, 1 visits today)